त्यौहारों के देश भारत में सदियों से होली पर्व हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है .रंग गुलाल से लेकर कीचड पानी सभी कुछ होली में काम आता है .पुरातन कथा में होलिका का दाह और प्रह्लाद की रक्षा प्रतीक है बुराई पर अच्छाई की विजय का .बच्चे बूढ़े ,नारियां सभी भेद भाव भूल मगन हो जाते हैं होली के रंग में .गरीब अमीर सभी गले मिलते हैं ,तिलक लगाते हैं ,सब भेद भाव बिसरा कर एक हो जाते हैं होली के दिन .सारा देश मानो एक हो जाता है ।
देश की एकता के लिए ,मजबूती के लिए ,होली पर्व एक सौगात है हम भारतीयों के लिए .एक दूसरे के लिए जियें ,प्रेम और भाईचारे का सम्बन्ध एक दूजे संग हो ,यही सन्देश तो हमें देता है होली का पर्व .काश ,हम इस पर्व की महत्ता को भली भांति समझें ,सार्थक हो यह पर्व ।
यही इच्छा आकांक्षा है इस पर्व के साथ .
Sunday, February 28, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment