Wednesday, December 3, 2008

लोहा गरम है

अभी लोहा गरम है ,यही समय है हथौडा चलाने का । भारतीय जन मानस एवं अन्तर राष्ट्रीय समुदाय आतंकवादी हमले के विरुध्द भारत के साथ हो गया है यदि किसी देश के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं आतंकवादियों से रिश्ते के तो यह समय है उस देश के विरुध्द कार्यवाही करने का .निश्चित ही यह संदेह पाकिस्तान पर होता है .इसके प्रमाण भी भारत के पास हैं .भारत सरकार इस पर ठोस कदम उठाये.यद्यपि इसके संकेत मिल रहे हैं.आज दृढ इच्छा शक्ति की जरूरत है .पाक से अपने संबंधों का वह विश्लेषण करे.कूटनीतिक ,सामरिक कदम उठाकर वह भारतीय जन समुदाय का विश्वास प्राप्त कर सकता है.पाक के विरुध्द युध्द की घोषणा भी समय के अनुकूल होगी ।
देर आए दुरुस्त आए के अनुसार कड़े क़दमों की सरकार से अपेक्षा है .मेरी बेटी लिखते समय कह रही है कियुध्द से कितने जन धन की हानिहोगी .यह भी सच है लेकिन अन्तिम विकल्प के रूप में शायद युध्द ही हल होगा ।
आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करना हमारा पहला लक्ष्य होगा ।
करोड़ों ,करोड़ों भारत वासी की नजरें टिकी हुई हैं भारत सरकार पर इस आशा के साथ कि भविष्य में वह आतंक के दारुण नरसंघार से हमें मुक्ति दिलायेगी.भारत सरकार की यह अग्नि परीक्षा है,उसे तपकर बाहर निकलना है या आग में ध्वस्त हो जानाहै .आशा है हमारी सरकार शीघ्र ही अपने लक्ष को प्राप्त कर लेगी और आतंक वादी दानव से हमारा छुटकारा हो सकेगा .जनता आपके हर कदम पर आपके साथ है .महानुभावो ,अब ऐसा कुछ कर दिखाओ कि जिससे वर्त्तमान ही नहीं बल्कि भविष्य भी खुश ,निडर हो सके .आतंक वाद मुक्त मेरा देश हो,यही ईश्वर से प्रार्थना है और मेरे देश का नेतृत्व अपने लक्ष्य पर सफल हो.

No comments: