नव वर्ष की शुभ कामनाएं,
हार्दिक बधाई ।
आईये! करें ईश्वर से प्रार्थना ,कि,
अतीत की अशुभ घटनाओं की ,
अब न पड़े परछाईं ।
घर ,परिवार ,गाँव ,शहर ,
खुशहाल हो ।
चतुर्दिक शान्ति ,नई संभावनाओं से ,
देश मालामाल हो ।
प्रेम ,भाईचारा ,विश्वास ,
हमारे मन में जगे ।
एक नई आशा ले ,
हम बढ़ें आगे ।
निपटें जल, ऊर्जा के संकट से ,
बचाकर पानी ,बिजली ।
नबवर्ष में यह बात ,
मन में बिठाने की रही ।
एक नई ऊर्जा ,एक नई शक्ति का ,
हममें संचार हो ।
नव वर्ष का यही ,
हम सब को उपहार हो ।
साथ रहें ,साथ बढ़ें ,
देश का नव ,
इतिहास गढें.
Wednesday, December 31, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Very good poem. Keep it up.
Warm Regards
Smita
Post a Comment